Wednesday, September 17, 2025

SDM पर लगा मारपीट करने का आरोप, एसएसपी से शिकायत

सूरजपुर : आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आश्वासन के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है। बता दें कि जिले के भैयाथान, सुरजपुर, उदयपुर, बिशुनपुर, ओड़गी मार्ग में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर कार्रवाई नही होने पर कांग्रेस के असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अफरोज खान ने चार जुलाई गुरुवार को जिला संयुक्त कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया था।

इस बात को लेकर सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने गुरुवार सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अफरोज खान को चर्चा करने कोतवाली थाने बुलाया। उसके साथ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजेश साहू भी कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि चर्चा के लिए कोतवाली थाना पहुंचे कांग्रेस नेता अफरोज खान व राजेश साहू के साथ एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने अभद्रता करते हुए उनकी पिटाई कर दी। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार के साथ भी अभद्रता करते हुए एसडीएम द्वारा उसका मोबाइल छीनकर उसके साथ भी मारपीट की।

बता दें कि पिछले दिनों उक्त पत्रकार की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है और वे घटना के बाद अचेत हो गए थे। इस आशय की कोतवाली थाना में लिखित शिकायत कर पीड़ित अनवर खान ने एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -