लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचे। राहुल के पहुंचने से पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले जलाए। दोनों दलों के कार्यकर्ता संसद में राहुल के कथित हिंदू विरोधी बयान का विरोध कर रहे हैं।
अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर इस विरोध के बाद पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही वहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। आसपास के इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हिंदू संगठनों के विरोध के बीच राहुल गांधी अहमदाबाद के कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद हैं।