Friday, March 14, 2025

CG CRIME NEWS: शराब पार्टी कर रहे दोस्तों में मारपीट, एक ने गले पर मार दिया चाकू

बिलासपुर : बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र की मिनी बस्ती में शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में एक युवक ने दूसरे के गले पर चाकू से हमला किया। हमले में घायल युवक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । सिविल लाइन क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती में रहने वाले राजू पात्रे और मुकेश खांडे दोस्त हैं।

दोनों शनिवार की रात करीब नौ बजे साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। बहस बढ़ने पर पहले मुकेश खांडे ने राजू की पिटाई की। इसी बीच राजू ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर मुकेश के गले में वार कर दिया। इससे मुकेश लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल ने सिविल लाइन थाने में घटना की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -