Saturday, July 5, 2025

Chhattisgarh विधानसभा का मानसून सत्र आज से

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। बलौदाबाजार हिंसा, मॉब लिंचिग, किसानों, बिजली बिल सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश होगी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, समस्याएं बहुत सारी हैं और सत्र छोटा है। ऐसे में गागर में सागर भरने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा कांग्रेसी 24 जुलाई को कानून-व्यवस्था पर विधानसभा का भी घेराव करेंगे। रायपुर के एक होटल में रविवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर रणनीति बनाई गई।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि, बैठक में हमने अपनी कमियों को समझा। जो छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े मुद्दे हैं, उन सभी की चर्चा हम विधानसभा में करेंगे। उन्होंने कहा कि, ​​​बलौदाबाजार में जो हुआ, वो कहीं देश में नहीं हुआ। नक्सली, मॉब लिंचिंग पर आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि, सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार पर चर्चा हो।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -