Wednesday, March 12, 2025

CG में हाथियों का आतंक जारी : हाथी ने घर पर किया हमला, एक की मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान

बलरामपुर। जिले में हाथियों का आतंक जारी है. रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के अनिरूद्धपुर गांव में हाथी ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने घर के अंदर घुसकर दो लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. वहीं हाथियों ने घर को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.

मामले में धमनी वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि एक जंगली हाथी क्षेत्र में लगातार आतंक का पर्याय बना हुआ है. गांव में मुंनादी कर दी गई है कि लोग सावधान रहें. उन्होंने बताया कि अनिरूद्धपुर की घटना को देखने वह स्वयं गए थे. जहां मृतक के परिजनों को 25000 की सहायता राशि प्रदान की गई है और नुकसान का आकलन वन विभाग कर रहा है.

बता दें कि बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. एक सप्ताह में हाथियों के हमले से यह दूसरी मौत है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -