संसद के मानसून सत्र का सोमवार (29 जुलाई) को छठा दिन है। संसद में कार्यवाही शुरु हो गई है। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने 27 जुलाई को IAS काेचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा है। कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने स्टूडेंट्स की मौत की जवाबदेही की मांग की है।
केसी वेणुगोपाल ने सवाल किया कि, पांच साल में 80 स्टूडेंट ने IIT, IIM में सुसाइड किया। इसे रोका जाना चाहिए। दो दिन पहले दिल्ली में कोचिंग में 3 बच्चों की मौत हो गई। मेरा कहना है कि ये स्कूल संचालक माफिया हैं। इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- यह सवाल पूछने का सही वक्त नहीं है। जांच चल रही है। सरकार ने स्टूडेंट की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त गाइडलाइंस बनाई हैं।
कोचिंग हादसे के अलावा आज दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी। इसके अलावा निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर एप्रोप्रिएन बिल (नंबर 3) पेश करेंगी