Wednesday, September 17, 2025

झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल पहले से डिरेल मालगाड़ी से टकराई:18 डिब्बे पटरी से उतरे; अब तक 2 की मौत, 20 घायल

झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई। घटना के बाद मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल का इंजन डिरेल हुई मालगाड़ी की बोगी से टकरा गया था। इसके बाद इंजन समेत ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ।

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन और एंबुलेंस घटनास्थल भेजी चुकी हैं। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।

हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई मेल के कोच ट्रैक पर बिखर गए हैं। इससे ट्रैक बंद हो गया है। रेलवे की मेंटेनेंस टीम ने ट्रैक को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -