Wednesday, March 12, 2025

केरल में पूरी तरह से डूब गया ट्रैक, चौकीदार की सूझबूझ से टला एक और बड़ा रेल हादसा, ट्रेनों के रूट बदले

केरल के त्रिवेन्द्रम डिवीजन में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। कई दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हुआ जिसकी वजह से डिवीजन के वलाथोल नगर और वडक्कनचेरी के बीच  ट्रैक पर लैंडस्लाइड के कारण  भारी जलजमाव हो गया था। चौकीदार ने इसकी जानकारी तुरंत अपने ऊपरी अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों की तरफ से ट्रेन के ड्राइवर को संकेत देकर ट्रेन को रुकवाया गया। अगर ट्रेन वहां से निकलती तो कोई भी अनहोनी होने की आशंका थी।

आंशिक रूप से रद्द हुई कई ट्रेनें
इस हादसे को रोकने के बाद इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया । रेलवे कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एर्नाकुलम-कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस त्रिशूर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी तो वहीं तिरूनेलवेली- पलक्कड़ पालरूवी एक्सप्रेस अलुवा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। एक और ट्रेन तिरुवनंतपुरम-शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस चालक्कुडी में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

https://x.com/ANI/status/1818148139360227501?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1818148139360227501%7Ctwgr%5E0ea69adffd280a4ccf3d90d7251c7af9831e88bc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-another-major-railway-accident-was-averted-in-kerala-due-to-the-presence-of-mind-of-the-watchman-train-routes-were-changed-10581761.html

लगातार होते रेल हादसों के बीच रेल मंत्रालय भी अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। आज सुबह ही झारखंड में हुए रेल हादसों में दो लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हैं। भारतीय रेल को लेकर विपक्ष और जनता दोनों ही केन्द्र सरकार को निशाने पर ले रह हैं। जनता की तरफ से लगातार केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं विपक्ष उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -