कोरबा: जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के विकास कंस्ट्रक्शन बिजली ठेका कंपनी दीपक मरकाम पिता कांति लाल मरकाम पर काम करने वाले मजदूरों का पैसा हड़पने का बड़ा आरोप लगाया है विकाश कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करवाने वाले मजदूर अशोक कुमार ( अज्जू) निवासी कर्रा नवापारा। पाली के मजदूर ने ये आरोप लगाया है। उसने बताया कि दीपक मरकाम में 2019 में फोन के माध्यम से अपने ठेका कंपनी के पेंटी ठेका वा मजदूरी में काम करने के लिय मजदूर लेकर कोंडागांव आने के लिय कहा और ।1/06/2019 से काम चालू करवाना, जिसमे 19,20,21,तक लगातार तीन वर्षो तक काम करवाया और बीच बीच में राशि भुगतान करने लगा जिसमे अभी तक 12,71000 (बारह लाख एकतहत्तर हजार)का भुगतान किया है ।काम करवाने वाले मजदूर का कहना है। उनका कुल राशि 19,63370 (उन्नीस लाख तिरसट हजार तीन सौ सत्तर रुपए) हो रहा है और इसी बीच मजदूरों ने पूरा पैसा मांगा तो आज, कल, दे दूंगा करके उनको झांसा देते आ रहा था ।जब मजदूरों को लगा की काम करते रहेंगे तो पैसा नहीं देगा करके। रतनपुर लोरमी साइड से उनका काम को 2021 में छोड़ दिया ।और बोला गया की पूरा पैसा दोगे तब काम करेंगे करके बोला तो दीपक मरकाम फिर वही आज कल करके घुमाने लगा । और काम करवाने वाले टीम लीडर मजदूर अशोक कुमार के द्वारा पैसा मांगने पर हिसाब करता हु करके घुमाने लगा ।और अभी तक घुमा रहा है और उसका नंबर भी ब्लाक कर दिया। और इसी बीच काम करने वाले मजदूर लोग अशोक कुमार को पैसे के लिए परेशान करने लगा । अशोक कुमार ने बताया कि किसी दूसरे से कर्ज में लेकर मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान किया गया।और दीपक मरकाम के कारण। आज कर्ज में डूबे होने की जानकारी दी जब इस मामले में दीपक मरकाम से बोला गया तो बोलने लगा की । नही दूंगा जहा बोलना है बोल दे जिसको बुला ना है बुला ले जिससे शिकायत करना है करदे मैं किसी से नही डरता वा पैसा नही दूंगा करके बोलने लगा जिससे आहत होकर अशोक कुमार ने अनेकों बार कोरबा कलेक्टर ,और बिलासपुर कलेक्टर। एंड बिजली विभाग बिलासपुर को शिकायत किया पर कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज मजदूर अशोक कुमार ने की मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग, मानव अधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक से की लेटर के माध्यम से शिकायत।और साथ ही स्थानीय विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम 23, पाली तानाखार को पत्र लिखकर की गई शिकायत।।अब ऐसे में क्या मजदूर अशोक कुमार को उसका मजदूरी राशि शासन प्रशासन दिला पाएगा।। या उसमे भी निराशा हाथ लगेगी।। सबसे बड़ा सवाल क्या मजदूर अशोक कुमार उइके को न्याय मिल पाएगा और ऐसे ठेकेदार के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही हो पाएगी।।।।।।