Wednesday, January 15, 2025

KORBA NEWS: पालकों की अपील: केवल चार दिन की पढ़ाई पर पूरा माह का शुल्क क्यों?

- Advertisement -

कोरबा: निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल (सीबीएसई), रिस्दी, कोरबा के पालकों ने स्कूल प्रशासन से जून 2024 के अध्यापन शुल्क को माफ करने या इसका 25 प्रतिशत शुल्क लेने की मांग की है। पालकों ने यह अपील स्कूल प्राचार्य को एक ज्ञापन के माध्यम से की है।

पालकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जून 2024 में केवल चार दिन ही स्कूल में पढ़ाई हुई है। इसके बावजूद पूरे माह का अध्यापन शुल्क वसूला जा रहा है।

ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले साल भी जून 2023 में केवल पांच दिन ही स्कूल संचालित हुए थे, परंतु स्कूल ने पूरे माह का शुल्क लिया था। इसी प्रकार, इस साल अप्रैल माह में भी स्कूल नहीं चला था क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया था।

पालकों ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि अगर पूरे माह की पढ़ाई नहीं हो रही है, तो पालकों से पूरा शुल्क लेना आर्थिक रूप से दबाव डालने जैसा है।

पालकों ने मांग की है कि जून 2024 का पूरा अध्यापन शुल्क माफ किया जाए या केवल 25 प्रतिशत शुल्क लिया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

उन्होंने अपनी अपील की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जिलाधीश और जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजी है, ताकि उचित निर्देश दिए जा सकें।

इस ज्ञापन पर सभी पालकों के हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने इस कदम को जनहित में लाभकारी बताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -