कोरबा। थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र में एक संगठित वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के पुर्जे और इंजन को कबाड़ी से बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी भरत साहू, दुर्गेश कुमार पटेल और कोयामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
**घटना का विवरण:**
दिनांक 19 जुलाई 2024 को प्रार्थी मनोज कुमार साहू ने थाना सिविल लाइन रामपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल (सीजी-12-ए-5852) को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। घटना के समय वह टीपी नगर स्थित कन्या विद्यालय में बिल जमा करने गए थे, और मोटरसाइकिल को स्कूल के बाहर खड़ी की थी। जब वे बाहर आए, तो मोटरसाइकिल गायब थी।
**जांच और गिरफ्तारी:**
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो युवकों को मोटरसाइकिल चोरी करते देखा। इसके बाद, पुलिस ने मुखबिरों को तैनात कर आरोपी भरत साहू (27), दुर्गेश कुमार पटेल (29) और कोयामुद्दीन हसन (65) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल के पुर्जे निकालकर बेचने की बात कबूल की।
**बरामदगी:**
भरत साहू के घर से चोरी की गई मोटरसाइकिल के बॉडी और पुर्जे बरामद किए गए। इसके अलावा, कबाड़ी कोयामुद्दीन हसन के गोदाम से मोटरसाइकिल का इंजन और साइलेंसर भी बरामद किया गया।
**न्यायिक कार्यवाही:**
आरोपियों को धारा 303(2), 238.3(5) और 317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोयामुद्दीन हसन के खिलाफ अतिरिक्त धारा 35(1)(b)(i) के तहत भी कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही के तहत, आरोपियों को पकड़ने और चोरी की गई वस्तुओं को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। यह घटना शहर में बढ़ रहे वाहन चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए की गई ठोस कार्रवाई का हिस्सा है।