कोरबा। ठण्डूराम परिवार द्वारा पितृ मोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 05 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक मेहर वाटीका, अग्रसेन भवन के आगे, मेन रोड, कोरबा में किया जा रहा है।
परिवार की ओर से सभी को सादर निमंत्रण दिया गया है। इस आयोजन में आपकी सपरिवार उपस्थिति से ठण्डूराम परिवार अत्यंत आनंदित होगा। कृपया इसे व्यक्तिगत निमंत्रण मानते हुए आयोजन की शोभा बढ़ाएं।



