Friday, January 2, 2026

CG Crime News : चाकूबाजी की घटना मेँ एक युवक की मौत…

बलौदाबाजार : जिले के लवन में बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. लवन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा कि मृतक गुपचुप बेचकर परिवार का भरणपोषण करता था.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मृतक और आरोपी में कुछ कहासुनी हुई और इस दरम्यान आरोपी युवक ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया, जिससे युवक घायल हो गया. भारी मात्रा में खून बह गया गया था. उसे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतक विजय लवन में गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था और अपने परिवार का इकलौता था. उसकी पांच लड़कियां है, जिनके सामने अब भरणपोषण की समस्या आ गई है. लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विजय व आरोपी युवक में पहले भी विवाद होता था. मृतक आरोपी को गालीगलौज करने से मना करता था. कल भी विवाद हुआ है, जिसके बाद आरोपी ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -