कोरबा। आज, 29 सितंबर 2024 को वार्ड क्रमांक 16, सरईपारा कोहड़िया में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश मोहत के करकमलों से विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोरबा जिला के सभी नए और पुराने सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर, एसोसिएशन ने पीड़ित जनों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों को मानवाधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई और मानव समाज के अधिकारों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।