बिलासपुर : पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में तेज रफ्तार बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बालक को गंभीर चोट आई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पचपेड़ी क्षेत्र के बेल्हा में रहने वाला सागर केंवट(12) बुधवार की सुबह दोस्तों के साथ मार्निंग वाक पर निकला था।
गांव में ही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने बालक को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक का चालक वाहन लेकर भाग निकला। इधर बच्चों ने घटना की जानकारी उसके घर पर दी। इस पर स्वजन उसे लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।