Thursday, January 1, 2026

Chhattisgarh : जहरखुरानी से ससुर की मौत, बहू की हालत नाजुक

जांजगीर चांपा : नगर पंचायत राहौद में घरेलू विवाद के बाद ससुर और बहु ने जहर पी लिया। घटना में ससुर रमेश देवांगन की मौत हो गई है, वहीं बहु डाली का इलाज पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मामला शिवरीनारायण थाना का है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत राहौद के ध्रुव देवांगन ने उधारी रकम ली थी। उस उधार को छूटने उसने अपनी पत्नी का जेवर गिरवी रखा था। गुरुवार को ससुर रमेश देवांगन को जेवर छुड़ाने कहा गया। इस बात को लेकर घर में विवाद हुआ और ध्रुव देवांगन के पिता रमेश देवांगन ने जहर पी लिया, फिर उनकी बहु यानी ध्रुव देवांगन की पत्नी डाली ने भी जहर पी लिया।

दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां ससुर रमेश देवांगन की मौत हो गई, वहीं बहु डाली का इलाज चल रहा है। इधर, मृतक ससुर रमेश देवांगन के शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -