दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन हुआ। इसमें 31 नक्सलियों मारे गए हैं। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। इस बड़े ऑपरेशन के बाद जवानों के जंगलों से लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है नक्सलियों के शव को जवान अपने कंधें पर उठाकर पैदल लौट रहे हैं। जंगलों से वापस मुख्यालय लौटने में जवानों को समय लगेगा।
दरअसल, सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक मुखबिर से सूचना मिली की ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं। सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया।