Friday, July 11, 2025

डोंगरगढ़ में भारी भीड़ से मची भगदड़, महिला की मौत

डोंगरगढ़ : मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ में उमड़ी भीड़ देर रात अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे थे। इस भगदड़ में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। घटना के दौरान सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरिकेट्स भी टूट गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

नवरात्रि के पहले दिन से जारी है डोंगरगढ़ यात्रा

नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ की यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहले दिन श्रद्धालुओं के बस काफिले को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री निवास से रवाना किया था। जयकारों और भजन-कीर्तन के साथ इस यात्रा की शुरुआत की गई थी, जो अब भी जारी है।

मां काली अन्नदान भंडारा समिति की निःशुल्क सेवा

मां बमलेश्वरी के दर्शन करने रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए नि:शुल्क बस सेवा आज से शुरू की गई है। आकाश वाणी स्थित काली मंदिर से डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। प्रतिदिन 4 नि:शुल्क बसों के माध्यम से लगभग 250 दर्शनार्थी डोंगरगढ़ जा पाएंगे। रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों को मां बमलेश्वरी का दर्शन कराया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -