उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी में सीतापुर फोरलेन हाईवे पर बस की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उग्र हुई भीड़ ने बस में आग लगा दी। इसके साथ ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा बस में आग लगाए जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल फोर्स पहुंच गई।लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन हाईवे पर ग्राम मुड़िया खेड़ा के सामने जल भवन के पास सोमवार शाम दो लोगों को बस ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में इंद्रेश (22) पुत्र सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अभिमन्यु (21) पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से ले जाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस बस से हादसा हुआ है, वह रोडवेज से अनुबंधित बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। बस चालक की तलास की जा रही है।