⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चिमन लाल निवासी जी0आर0 इन्फ्रा बेसकैंप बलौदा (सुरक्षा अधिकारी) दिनांक 06.10.2024 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.10.2024 को रात्रि 08ः30 बजे प्रार्थी एवं 3-4 गार्ड के साथ पेट्रोलिंग सुरक्षा डियुटी पर थे डियुटी के दौरान कंपनी के स्टोर गोदाम तरफ घुमते हुए गये तो देखें कि गोदाम का पीछे तरफ से चादर सीट उखडी हुई थी तभी सभी कर्मचारी आसपास देखें तो दो व्यक्ति गोदाम स्टोर से पेंट की 05 बाल्टी, बैरिंग 5 पीस, डबलवार एलईडी लाईट कीमती 50000/ रू को लेकर भाग रहे थे जिसे दौडाकर पकडा गया को पुछताछ करने पर अपना नाम भूपेन्द्र बंजारे एवं सुनील पाटले निवासी ठडगाबहरा बताये जिसके संबंध में सूचना कंपनी की लाईजनिंग मैनेजर पुष्पराज सिंह को दिया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 361/24 धारा 331(4)305(ए),115(2),3,5 भा0न्या0स0 पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
⏩ चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया जाकर आरोपी भूपेन्द्र बंजारे एवं सुनील पाटले निवासी ठडगाबहरा को अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो चोरी की सामान को अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर चोरी करना एवम मोटर सायकल व स्कुटी से सामान को अपने साथियों के घर छिपा कर रखना बताये आरोपीयों के मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी भूपेन्द्र बंजारे, सुनील पाटले, नीलंकण्ठ मनहर, मनोज आदिले, राकेश रत्नाकर, राजपाल ओग्रे, बबला ओग्रे सभी निवासी ठडगाबहरा एवम प्रकरण में शामिल विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा जिसको चोरी के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया तथा चोरी किये गये पेट 05 बाल्टी, 09 नग डबलवार, एलईडी लाईट, 08 बंडल जीआई तार एवं लोहे का राड किमती 50000/ रू एवं चोरी में प्रयुक्त दो मोटर सायकल एक स्कुटी को बरामद किया गया।
⏩ आरोपी (01) नीलकंण्ड मनहर पिता जमुना प्रसाद (02) राकेश रत्नाकर पिता पवन रत्नाकर (03) राजपाल ओग्रे पिता दिलमोहन (04) बबला ओग्रे पिता बुधराम (05) सुनील पाटले पिता महेन्द्र पाटले (06) भूपेन्द्र बंजारे पिता परमानंद बंजारे (07) मनोज आदिले पिता गोविंद राम सभी निवासी ठडगाबहरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार दिनाक 08.10.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर. श्याम राठौर, हेमंत साहु एवं महेश राज का सराहनीय योगदान रहा।