Thursday, January 1, 2026

Chhattisgarh : हादसे के बाद नहर में बहे 2 बच्चों का शव मिला

सक्ति : बरपाली गांव में बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन के नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया था. पिकअप में सवार 20 लोग नहर में गिर गए थे, जिसमें से 17 लोगों को तत्काल जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. वहीं 3 बच्चे लापता हो गए थे, जिनकी काफी खोजबीन की गई और कल एक बच्चे का शव बरामद किया गया. वहीं आज दो दिन बाद दो अन्य लापता बच्चों का शव मिला है.

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप हादसे में लापता जिन दो बच्चों का आज शव मिला है उनकी पहचान ऋषभ महंत (6 वर्ष) और भुरू महंत (8 वर्ष) के रूप में हुई है. एक बच्चे का शव ग्राम बेलचुआ नहर गेट में फंसा मिला, जबकि दूसरे बच्चे का शव ग्राम रगजा के तालाब में बहकर पहुंच गया था. दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बता दें कि गुरुवार को जिस लापता बच्चे का शव मिला था, उसकी पहचान इंद्रा कुमार जायसवाल (9 साल) के रूप में हुई. अपने बेटे को खोने के गम में डूबे पिता अशोक जायसवाल भी सड़क हादसे का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायल पिता का अस्पताल में इलाज जारी है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -