Saturday, October 25, 2025

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला…निलंबित IAS रानू साहू की आज पेशी:ED हिरासत में लेकर करेगी पूछताछ; कल पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर की हुई थी गिरफ्तारी

निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वारियर। - Dainik Bhaskarछत्तीसगढ़ DMF घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अपनी जांच तेज कर दी है। आज निलंबित IAS रानू साहू को पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां ED उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। इसी मामले में बुधवार को महिला अधिकारी माया वारियर को गिरफ्तारी किया गया था।

जेल में बंद रानू साहू को प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट में बुलाया गया था। लेकिन बीमारी के कारण वे कोर्ट में पेश नहीं हुई। जेल से खबर आई थी कि रानू साहू को हाइपरटेंशन की प्रॉब्लम हो गई है। ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। इसलिए आज इस मामले में सुनवाई होगी।

माया वारियर कोरबा में आदिवासी विकास विभाग में सहायक आयुक्त पद पर रह चुकी हैं।
माया वारियर कोरबा में आदिवासी विकास विभाग में सहायक आयुक्त पद पर रह चुकी हैं।

रानू और माया में करीबी संबंध

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं। इसके बाद फरवरी 2023 तक वह रायगढ़ में कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण ईडी ने माया वारियर के दफ्तर और घर में छापा मारा था।

DMF की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ED ने माया वारियर की गिरफ्तारी की है।

क्या है DMF घोटाला

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक ED की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। इस केस में यह तथ्य निकल कर सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं की गईं है। टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -