Sunday, December 22, 2024

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 20.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री करने हेतु बरभाठा तरफ से पैदल नवापारा (ड) की ओर जा रहा है। कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी राधेश्याम सिदार पिता छवरा सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन नवापारा (ड) के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 377/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 20.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र. आर. रमेश कुमार चन्द्रा, आर, धनेश्वर दिवाकर, मानसिंह कुर्रे, सुरज प्रताप, मिरीश साहू का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -