⏩ श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर दिनांक 27/10/2024 को रेड कार्यवाही कर आरोपिया सुस्मिता रात्रे साकिन खैय्यापारा पामगढ़ के कब्जे से थैला अंदर प्लास्टिक पाउच में रखा 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 700/₹ रुपये एवं आरोपी राकी कुमार लहरे उम्र 22 वर्ष साकिन धनगांव थाना पामगढ़ के कब्जे से एक थैला अंदर प्लास्टिक पाउच में रखा 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 800/₹ रुपये बरामद किया जाकर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना पामगढ़ में अलग अलग अपराध क्रमांक 454/24 एवं 455/24 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.10.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, म.प्रधान आर. बालमती यादव , मंजू सिंह आर. टिकेश्वर राठौर, सीताराम सूर्यवंशी, मुकेश कमलेश, श्याम सरोज ओगरे, म.आर सविता पटेल एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा।