Monday, December 23, 2024

CG : भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

- Advertisement -

धमतरी : जिले के सिहावा रोड पर कुकरेल गांव के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी कार अनियंत्रित होकर पहले एक सब्जी ठेले से टकराई और फिर फ्लाई ऐश से भरे हाइवा में जा घुसी। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में जीप सवार तीनों युवक नगरी रोड के एक ढाबे के कर्मचारी थे. मृतक की पहचान कुशल यादव के रूप में हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में तीन दोस्त सड़क हादसे के शिकार हो गए। सब्जी ठेले को ठोकर मरते हुए कार में सवार तीन दोस्त हाईवा में जा घुसे। कार चालक दोस्त की मौके पर मौत हो गई, दो दोस्त गंभीर घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरेल की है। महिंद्रा कार पहले सब्जी बेच रहे ठेले वाले रौंदा, गनीमत रही कि ठेले वाला सुरक्षित है, लेकिन कार रोड किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई। कार के के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने कार को खींचकर हाईवा से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि भूपेश साहू (28) जिला बालोद, कुशल यादव धमतरी, तेजप्रकाश धीवर (21) ग्राम भेंडसर थाना भखारा के रहने वाले हैं। तीनों दोस्त है और धमतरी के एक ढाबा के कर्मचारी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -