Sunday, December 22, 2024

कोरबा: दीपावली पर पुलिस की लापरवाही से व्यवसायी की कार को आग का सामना, व्यापारियों का चक्का जाम

- Advertisement -

कोरबा। दीपावली के त्यौहार पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सड़क पर उतरे, लेकिन कोतवाली पुलिस की लापरवाही ने एक व्यवसायी की कार को आग में झोंक दिया। धनतेरस की रात, अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया, जबकि कोतवाली स्टाफ को संभावित अपराध की सूचना पहले ही दी गई थी।

इस घटना के बाद नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने चक्का जाम कर दिया। व्यापारी और आम लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ा। यदि समय पर कार्रवाई की गई होती, तो इस घटना का स्वरूप और भी भयावह हो सकता था।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित चंदन गोंड को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी। व्यापारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -