Sunday, December 22, 2024

थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन में शराब सेवन से हुए 02 व्यक्तियों की मौत के गुत्थी को 03 दिवस के अंदर सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

- Advertisement -

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 26.10.24 को मृतक रूपेश सांडे उम्र 28 वर्ष ग्राम बुडगहन एवं मृतक शिवा बंजारे उम्र 19 वर्ष ग्राम बुडगहन थाना बलौदा दोनो का शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उसके परिजनो द्वारा ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया था जहां डी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना थाना बलौदा पुलिस को मिलने पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

⏩मर्ग जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों व पंथानों एवं गवाहों के कथनानुसार बताये कि मृतक रूपेश सांडे का गांव के रंजनी सांडिल्य के घर आना-जाना लगा रहता जिसके साथ उसके अवैध संबंध होने की चर्चा थी तथा (मृतक) रूपेश सांडे द्वारा उसे बात-बात पर गाली गलौज और मारपीट करता था जिससे रजनी सांडिल्य परेशान रहती थी जिसके संबंध में जानकारी हेतु रजनी साडिल्य एवं मृतक रूपेश सांडे के मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया जिसमें पाया गया की आरोपी रंजनी सांडिल्य का रूपेश सांडे एवं बसत आदित्य से घटना दिनांक को बार-बार फोन से बात होना जिसके संदेह के आधार पर रंजनी सांडिल्य एवं बसंत आदित्य को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिस पर आरोपीया रजनी साडिल्य द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन पर बतायी की वर्ष 2021 में कोरोना के कारण इसके पति का मृत्यु हो गया उसके बाद से यह मृतक रूपेश सांडे से फोन पर लगतार बातचीत करती थी बातचीत के दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया इसी बीच ग्राम बुडगहन धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक बंसत आदित्य से बुडगहन सोसायटी में आने-जाने के दौरान संपर्क हुआ तथा दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगे तथा घर आना- जाना हुआ इस दौरान आरोपियां रजनी साडिल्य अपने बेटे व आरोपी बंसत आदित्य अपने बेटे के साथ मितान बदवाये तथा दोनों का लगातार एक-दूसरे के घर आना जाना होता था और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे जिस बात की जानकारी मृतक रूपेश सांडे को होने पर आरोपियां रजनी साडिल्या को मै तुमसे प्यार करता हु और तुम किसी दुसरे से बात‌चीत करती हो कहकर आरोपिया रजनी साडिल्य को मना करने लगा और शराब पीकर गाली गलौज मरपीट करने लगा जिसके संबंध में रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को बताया गया तब बंसत आदित्य और रजनी दोनो मिलकर मृतक रूपेश सांडे को रास्ता से हटाने का प्लान बनाया तथा प्लान के तहत आरोपी बंसत आदित्य द्वारा आनलाईन से सुहागा आर्डर किया जिसे आने के बाद प्लान के तहत रजनी साडिल्य को दिया रजनी सांडिल्य द्वारा सुहागा को देशी शराब में मिलाकर घटना दिनांक 26.10.24 को मृतक रूपेश को पीने के लिए दिया और उससे फोन में बात करती रही रंजनी द्वारा दिये शराब को लेकर रूपेश अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ घटना स्थल पुल उपर में पिया जिससे उसका तबीयत खराब होने लगा जिसकी जानकारी रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को उसी रात में बताई की सुहागा मिलाया हुआ शराब को रूपेश अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर पी लिया है। मर्ग जांच पर से धारा 103 (1), 105 ,61(2), 3(5) BNS का अपराध कारित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 387/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏺विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं आरोपी के मेमोरेण्डम कथनानुसार जूर्म स्वीकार करने एवं आरोपी 01 रजनी सांडिल्य पति स्व लखनलाल साडिल्य ग्राम बुडगहन 02 बसंत आदित्य पिता स्व परसराम आदित्य उम्र 48 वर्ष ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 30.10. 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सायबर सेल से उनि पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, सउनि विवेक सिंह, प्र०आर० मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मो शाहबाज एवं थाना बलौदा से सउनि कौशल सिंदार, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, गजाधर पाटनवार, आर. श्याम राठौर, हेमंत साहु, महेश राज, महिला आरक्षक ज्योति प्रभा अनंत का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -