Tuesday, October 28, 2025

कोरबा : मालगाड़ी के सामने कूदा शख्स, रेलवे फाटक के पास सुसाइड की घटना

कोरबा : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनालिया फाटक के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस और आरपीएफ रेलवे को दी। कोतवाली पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।

जानकारी अनुसार युवक बाइक से फाटक के पास आया था फाटक बंद था, बाइक खड़ी कर आसपास घूमने लगा। जैसे ही ट्रेन आई युवक दौड़ कर गया और उसके सामने कूद गया। फाटक पर मौजूद लोग दौड़ कर पहुंचे, जहां युवक खून से लथपथ पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह मालगाड़ी के सामने कूद जाएगा। युवक कौन है और कहां के रहने वाला है। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -