Sunday, October 26, 2025

CM विष्णु देव साय आज कटघोरा प्रवास पर.. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यातायात के लिए किया गया रूट डायवर्जन

माननीय विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ‘Z+’ (Z Plus) श्रेणी का सुरक्षा मिला है। जिनका कटघोरा जिला कोरबा प्रवास कार्यक्रम दिनांक 08.11.2024 को है जिसमें पुलिस विभाग की ओर से यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया गया है जिसका रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

पार्किंग व्यवस्था

1. पार्किंग 1, हाईस्कूल मैदान।
2. पार्किग 2 आत्मानंद स्कूल मैदान ।
3. पार्किंग 3 सास्कृतिक भवन ।
4. पार्किंग 4 एचडीएफसी बैंक के पास

बड़ी वाहन डायर्वसन प्वांईट

1. चकचकवा चौक।
2. जेंजरा चौक।
3. ढेल्वाडीह तिराहा।
4. सुतर्रा तिराहा।
5. कसनियां चौक

अम्बिकापुर-बिलासपुर-कोरबा रोड से जेंजरा रोड होकर आवागमन करें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -