Tuesday, October 28, 2025

… वो तो सड़ गया है, वोट डालने पहुंचे अक्षय को बुजुर्ग ने रोका, देखें क्या बोले

अक्षय कुमार बुधवार को मुंबई (महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शन 2024) में वोट डालने पहुंचे तो एक बुजुर्ग ने उन्हें रोक लिया। उनकी शिकायत थी कि उस इलाके में लगे बायो टॉयलट सड़ गए हैं। वह शायद उसी बायो टॉयलट की बात कर रहे थे जो साल 2018 में अक्षय कुमार ने लगवाए थे। अक्षय ने जवाब दिया कि वह बीएमसी से बात करेंगे। शख्स ने अक्षय से और टॉयलट लगवाने की मांग भी की। अक्षय और बुजुर्ग की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

अक्षय बोले, बात कर लूंगा

वीडियो में एक बुजुर्ग अक्षय कुमार को बताते हैं कि अक्षय ने जो टॉयलट बनवाया था वो सड़ गया है। बुजुर्ग बोलते हैं टॉइलट को 3-4 साल से मेनटेन कर रहे हैं। अक्षय हंसकर जवाब देते हैं, ‘ठीक है उस पर काम कर लेते हैं। मैं बात कर लूंगा बीएमसी से।’

बुजुर्ग ने मांगा टॉयलट

फिर शख्स ने अक्षय से कहा, लोहे का है इसलिए रोज सड़ता है। रोज उसमें पैसा लगाना पड़ता है। अक्षय जवाब देते हैं, ‘बोल देते हैं, बात कर लेते हैं।’ बीएमसी उनका ध्यान रखने वाली थी। इस पर बुजुर्ग अक्षय से कहते हैं, ‘डिब्बा आपको देना है, मैं लगा देता हूं और कुछ नहीं करना है।’ अक्षय बोलते हैं, ‘डिब्बा तो मैं दे चुका हूं।’ शख्स फिर बताते हैं, वो सड़ गया है। इस पर अक्षय कहते हैं तो वो सड़ गया है तो ये बीएमसी देखेगी।

फिल्म के बाद लगवाया था टॉयलट

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलट एक प्रेमकथा साल 2017 में आई थी। उस वक्त ट्विंकल खन्ना ने जुहू बीच की तस्वीर पोस्ट की थी ध्यान खींचा था कि लोग खुले में शौंच कर रहे हैं। इसके बाद साल 2018 में अक्षय कुमार ने शिव सेना लीडर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर जुहू और वर्सोवा बीच पर 10 लाख रुपये के बायो टॉयलट्स लगवाए थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -