श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पुसे) के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक सक्ती, रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा के मार्गदर्शन पर सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दिनाक 20.11.2024 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े कटे कोनी, में सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कार्यक्रम में के प्राचार्य स्टांप एवं 100 की संख्या में छात्र छात्राओ, की उपस्थिती में सायबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा महिला/बालिक संबंधित अपराध घरेलू हिंसा के संबध में विस्तार से कानूनी प्रावधानों एवं सायबर काईम से बचने हेतु गोपनीय पासवार्ड पिन नंबर शेयर न करने एवं अनजान लिंक, अनाजन मोबाईल एप्स विडियो कॉल, स्वीकार न करने की समझाइश देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया में दिया गया।
- Advertisement -

