Sunday, October 26, 2025

CG : ट्रक में घुसी कार, एक की मौत और 7 लोग घायल

भिलाई : दुर्ग बाईपास में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र के बीड़ से SUV गाड़ी में पुरी जा रहा एक परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक अभिमान सार राव प्रभाले की मौके पर ही मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस ने सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतलाों में भर्ती कराया है।

मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम की है। महाराष्ट्र के बीड़ जिले से एक परिवार फोर्स गाड़ी MH 23 AD 1132 में सवार होकर जगन्नाथपुरी दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वो लोग दुर्ग बाइक पास के पहुंचे उनकी गाड़ी सामने चल रहे ट्रक CG 04 G 4681 के पीछे जा घुसी।

एसयूवी गाड़ी MH 23 AD 1132 के चालक ने इतनी रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक किया कि ट्रक CG 04 G 4681 से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। पूरे बाईपास पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी जानकारी डायल 112 में दी। सूचना मिलते ही वहां एंबुलेंस और पुलिस पहुंची।

पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया। इसके बाद सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिर गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को बहर निकाला गया। हाईवे क्लीयर कराने के लिए क्रेन बुलवाई गई और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी और ट्रक को सड़क से हटाया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -