Sunday, October 26, 2025

CG: इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट में मिली लापता युवक की लाश, फैली सनसनी

भिलाई : कल गोंदिया स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट के भीतर फंदे में लटकती भिलाई के युवक जगबंधु की मौत के मामले में अनेक पेंच फंसे हुए हैं। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले को लेकर कुछ वो बता सकेंगे, साथ ही तफ्तीश को भी बल मिलेगा। मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात सेक्टर-6 से अपना फोन बंद कर मौसी के लड़के को पकड़ाने वाले जग्गू उर्फ जगबंधू द्वारा अपने दोस्त सन्नी को भेजी गई voice रिकार्डिंग में उसे तीन साल से प्रताड़ित करने की बात कही गई है। अश्विनी, अनिता, मनीषा और सचिन ने प्लानिंग कर उसे प्लानिंग के साथ लगातार प्रताड़ित किया है इसलिए वो खुदकुशी जैसा कदम उठा रहा है। सन्नी के फोन पर आए जग्गू की रिकार्डिंग भी पुलिस तक पहुंची है।

जग्गू ने रिकार्डिंग में बताया है कि अश्विनी नामक लड़की उसे आए दिन धमकी देती थी कि मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हारी माँ तुम्हारी बहन के सामने तुमको बेज्जत करूंगी। लगातार ब्लैकमेल भी करती थी। उसने साफ कहा था कि तुम पुलिस में भर्ती होना चाहते हो तो तुमको पुलिस में भी भर्ती ने नहीं दूंगी, तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगी। जग्गू ने कहा है कि तीन साल से मैनेज करते करते वह थक गया है और अब नहीं सह सकता। जग्गू के परिजनों ने रिकार्डिंग सार्वजनिक करते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जग्गू खुदकुशी नहीं कर सकता और अगर किया भी है तो उन लोगों की प्रताड़ना की लेह से जान गई है। इंटरसिटी के टॉयलेट में भिलाई के युवक जग्गू उर्फ जगबंधु साव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के पूर्व रिकॉर्ड किए गए वॉइस मैसेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वॉइस मैसेज में मृतक युवक के द्वारा इस आत्मघाती कदम उठाने के लिए चार लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है इस वॉइस मैसेज के अनुसार पूरा मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

जग्गू ने रिकार्डिंग में बताया है कि अश्विनी नामक लड़की उसे आए दिन धमकी देती थी कि मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हारी माँ तुम्हारी बहन के सामने तुमको बेज्जत करूंगी। लगातार ब्लैकमेल भी करती थी। उसने साफ कहा था कि तुम पुलिस में भर्ती होना चाहते हो तो तुमको पुलिस में भी भर्ती ने नहीं दूंगी, तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगी। जग्गू ने कहा है कि तीन साल से मैनेज करते करते वह थक गया है और अब नहीं सह सकता। जग्गू के परिजनों ने रिकार्डिंग सार्वजनिक करते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जग्गू खुदकुशी नहीं कर सकता और अगर किया भी है तो उन लोगों की प्रताड़ना की लेह से जान गई है। इंटरसिटी के टॉयलेट में भिलाई के युवक जग्गू उर्फ जगबंधु साव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के पूर्व रिकॉर्ड किए गए वॉइस मैसेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वॉइस मैसेज में मृतक युवक के द्वारा इस आत्मघाती कदम उठाने के लिए चार लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है इस वॉइस मैसेज के अनुसार पूरा मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

आपको बता दें कि प्रेम प्रसंग की चकल्लस में भिलाई की आम्रपाली वनांचल सिटी पीएम आवास में रहने वाले 29 वर्ष के एक युवक को अपनी जान गंवाने मजबूर होना पड़ा। दो दिन पहले वह भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 में दोस्तों के साथ एक शादी में गया युवक जग्गू उर्फ जगबंधु साव घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि जग्गू भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक था। शुक्रवार को पार्टी के बाद उसने अपने दोस्त को अपना मोबाईल पकड़ाया और एमजीएम स्कूल की ओर से दौड़ कर वहां से निकल गया था। काफी तलाश के बाद परिजनों ने भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

पुलिस युवक को तलाश कर ही रही थी कि कल दुर्ग से होकर निकलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट से जग्गू को गमछानुमा कपड़े से फंदा बना लटका मृत पाया गया। गोंदिया स्टेशन पर मृतक की जेब से मिले एक कागज में लिखे उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन किया और सूचना दी कि उसका शव गोंदिया की ट्रेन में मिला है। जीआरपी के माध्यम से दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली। पीएम के बाद आज जग्गू का अंतिम संस्कार किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने इस वॉइस मैसेज के संबंध में कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वॉइस मैसेज में मेल आवाज किसकी है यह रिकॉर्डिंग किसने किसको भेजी है इसकी जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -