Thursday, December 12, 2024

CG Crime : हत्या कर झाड़ियों में फेंकी गई लाश

- Advertisement -

रायपुर : राजधानी से लगे मंदिर हसौद इलाके में स्थित ग्राम बहना काड़ी के खदान पारा से लगे प्लॉट में युवक की हत्या कर लाश को घसीट कर झाड़ियों में छुपा दिया। इसकी जानकारी उस समय मिली जब गांव की महिलाए गोबर कंडा व लकड़ी इक‌ट्ठा करने गई थी झाड़ीयों के बीच शव को देखकर चिल्लाने लगी।

इसकी जानकारी महिलाओं नें सरपंच को दी। फिर सरपंच ने मंदिर हसौद थाने को घटना से अवगत कराया इसकी जानकारी मिलते ही मंदिर हसौद सीएसपी, क्राइम ब्रांच फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड घटना स्थल पहुंच कर छानबीन की। सीएसपी के मुताबिक मृतक की पहचान रमेश काल पिता छोटे काल सीधी जिला मध्य प्रदेश का रहने वाले के रूप में हुई। मृतक राकेश दुबे की खदान को बंसल अग्रवाल द्वारा किराये पर चलाया जा रहा है, वहीं पर 1 साल से हेल्पर का काम करता था। हत्या धारदार हथियार से सिर के पीछे हिस्से पर वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना स्थल पर खून पड़ा हुआ है।

मौत हो जाने पर घटना स्थल से 10 फीट तक घसीटकर घास की झाड़ियों के बीच शव को छिपाया गया है। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम जांच में जुटे हुए हैं। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -