सरगुजा संभाग में ठंड ने पिछले 37 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाट क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री चला गया है। मैनपाट में सुबह पारा 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ठंड के असर से कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा।मैनपाट और सामरी पाट में दिन में भी सर्द हवाएं ठिठुरा रही हैं। कड़ाके की ठंड से बचने लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला रहेगा।
कल (शनिवार) को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 1 से 2 दिसंबर को बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।

