Saturday, March 15, 2025

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष विशेषर पटेल ने पदभार ग्रहण किया । मुख्यमंत्री साय, उप-मुख्यमंत्री साव, शर्मा के साथ श्रीमति डॉ धनेश्वरी जागृति हुई शामिल

गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ में जन-जागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता हैं । गौ शालाओं को प्रति मवेशी दी जाने वाली अनुदान की राशि में 10 रुपए की वृद्धि की गई हैं । यह अब 25 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए कर दी गई हैं , उक्ताशय के विचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय आंडिटोरियम रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा । मुख्यमंत्री साय ने नई जिम्मेदारी मिलने पर नवनियुक्त अध्यक्ष विशेषर पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । समारोह में उप-मुख्यमंत्री द्वय साव,शर्मा के साथ डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी भी मौजूद थी । इस अवसर पर लगाएं गए गौ उत्पादों के स्टाल का भी अवलोकन किया । डॉ बृजमोहन जागृति शिशु रोग विशेषज्ञ शासकीय बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा भी विशेष रुप से पहुंचे थे।

गोमाता का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक – साव ।

गौमाता हमारी कृषि अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग हैं । इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए आवश्यक हैं कि हम गौमाता के लिए अपने घर में जगह बनाएं, गो पालन करे । प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में इस नई जिम्मेदारी के तहत् नव नियुक्त अध्यक्ष पटेल जी राज्य में गौ सेवा एवं संरक्षण को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे , ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास हैं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा ।

अमूल के तर्ज पर पशुपालन को समाज और परिवार की आर्थिक तरक्की का जरिया बनाएंगी – विजय शर्मा ।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय का सुशासन हैं। पीएससी और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो रही हैं। गुजरात के अमूल दूध के तर्ज पर पशुपालन को समाज और परिवार की आर्थिक तरक्की का जरिया बनाएंगी ।

समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने वालों में डॉ धनेश्वरी जागृति ।

समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष विशेषर पटेल ने गौ सेवा आयोग के कार्यों और भावी गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर आमंत्रित लोगों में पूर्व उपमुख्यमंत्री ननकी राम कंवर, संत राम बालक दास, आचार्य सोमेश, संत राजीव, लोचन महराज, प्रज्ञा भारती दीदी, गिरीवेश नंदिनी , पवन साय, रामप्रताप सिंह, छः राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद , छः वक्ख बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ,राज्य गौ सेवा आयोग के रजिस्ट्रार डॉ समीर शर्मा, डॉ धनेश्वरी जागृति बहनजी विशेष आमंत्रण पर शामिल हुई।

डॉ धनेश्वरी जागृति ने नवनियुक्त अध्यक्ष विशेषर को बधाई दी ।

एक-दिवसीय राजधानी रायपुर प्रवास के दरमियान गौ सेवा के लिए समर्पित विशेषर सिंह पटेल से डॉ धनेश्वरी जागृति और उनके पति डॉ बृजमोहन जागृति ने भेंट मुलाक़ात कर सफ़ल कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामना दिया। डॉ दंपत्ति ने पुष्प गुच्छ भेंट की और उन्हें अपने रामा हांस्पीटल , चांपा आने का आमंत्रित किया ।

गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास हैं – शशिभूषण सोनी।

साहित्यकार तथा दैनिक राजधानी से जनता तक के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी ने बताया कि हमारे धर्म और शास्त्रों में गाय को जगत की माता की संज्ञा दी गई हैं । हर घर में गौ पालन के साथ पूजा-अर्चना होनी चाहिए । गुजरात के तर्ज पर छः अंचल में भी जगह-जगह गौशाला बनाया जाना चाहिए। गौ शाला और उनसे प्राप्त दूध, गोबर, गोमूत्र का उपयोग करके विभिन्न प्रकार का उत्पाद बनाया जा सकता हैं । जैसे – दंत मंजन, शैम्पू, हर्बल आयल, अर्क, रसाल्क से लोगों का फ़ायदा होगा। इससे गौशाला की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। गो वंश और गौ धन की रक्षा हो सके इस दिशा में नवनियुक्त अध्यक्ष पटेल को देखना चाहिए । गौ हत्यारे को दंड की व्यवस्था होनी चाहिए ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -