बलौदाबाजार : जिले के ग्राम खैरघटा में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना के समय परिवार के सदस्य घर में ही थे सभी ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, खैरघटा गांव निवासी शिवलाल यादव के घर आज रात लगभग 8.30 बजे अचानक आग लग गई. घरवाले समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. भीषण आग में घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।