Thursday, December 12, 2024

बीजापुर में 2 जवान घायल, पुलिस कैंप पर नक्सली हमला

- Advertisement -

बीजापुर : नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले के पामेड़ थाना ईलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कल देर रात तक भीषण मुठभेड़ चली। नक्सलियों ने जहां एक तरफ हैवी फायरिंग की तो जवानों भी मुंह तोड़ जवाब दिया। लेकिन, इस मुठभेड़ में दो जवान गजेंद्र और कृष्णा घायल भी हुए। हालांकि, दोनों अभी खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि, बस्तर कों नक्सली मुक्त करने जिले में नक्सली गढ़ ईलाके में पुलिस द्वारा नए कैम्प खोले जा रहे हैं। वहीं, दो दिन पहले ही खुले झिडपल्ली-2 कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ मुठभेड़ चल रहा था। CRPF DIG सूरजपाल वर्मा, बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव, CRPF 228वीं बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू व ASP संजय ध्रुव समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से लगातार हैवी फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान गोलीबारी का जवानों भी मुंह तोड़ जवाब दिया।

बता दें कि मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी देखने मिली।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -