कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसे हैंडबैग के साथ संसद पहुंची जिस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था। वह कई मौकों पर गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।
उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फिलिस्तीन) लिखे होने के साथ फिलिस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। नई दिल्ली में फिलिस्तीनी दूतावास प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता को केरल के वायनाड से उनकी हालिया चुनाव जीत पर बधाई दी थी।
फिलिस्तीन मुद्दे पर खुलकर बोलती रहीं हैं प्रियंका गांधी वाड्रा
बीते साल अक्तूबर में प्रियंका ने कहा था, ‘अस्पतालों में बमबारी, बच्चों की हत्याएं, आम नागरिकों तक पहुंच रहीं भोजन, पानी और दवाओं का रास्ता रोकना…। गाजा में जो कुछ डरावना हो रहा है, उसकी निंदा के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। एक महिला, मां और इंसान होने के नाते मुझे शर्मिंदगी होती है कि दुनिया इन अपराधों को बेरोक टोक होने दे रही है।’
केरल के वायनाड लोकसाभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद प्रियंका लोकसभा पहुंचीं हैं। पहले इस सीट पर उनके भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद थे। 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीत हासिल की थी।