कोरबा : कोरबा के एक होटल में पार्टी के दौरान दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान जमकर हाथापाई भी हुई, इसमें दो लोग घायल भी हुए हैं । इनमें से एक के सिर पर गंभीर चोट भी आई है।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी नगर मुख्य मार्ग पर स्थित होटल में एक निजी कंपनी की ओर से पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे।
सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन इसी बीच दो गुटों के बीच बहस शुरू हो गई। मामूली बात से शुरू हुई बहस देखते ही देखते झूमा-झटकी और इसके बाद हाथापाई में बदल गई। हंगामे की जानकारी पहुंचते ही होटल संचालक मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।