कोरबा : कोरबा में सड़क हादसे का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। कोरबा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सर्वमंगला कनकी मार्ग का है,
जहां शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गई। मोटरसाइकिल में सवार पुत्र और पिता को गंभीर चोट आई है, जिन्हें राहगीरों की मदद से 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल पिता-पुत्र बालको भद्रापारा निवासी हैं।
इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।