New Year 2025: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। नए साल के स्वागत के लिए हर कोई अपनी खास तैयारी करता है। बाजार से लेकर घरों तक में न्यू ईयर की रौनक देखने को मिलती है। जहां होटल, दुकानें और मॉल रंग-बिरंग झालर और लाइटों से सजी रहती है। वहीं नए साल पर घरों में भी तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए बहुत सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आए। तो अगर आप भी चाहते हैं कि साल 2025 में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े तो आज ही अपने घर से इन चीजों को बाहर निकाल दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं, जिस वजह से परिवार के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।