अगर आप भारतीय वायुसेना में नौकरी के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स 7 जनवरी से अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 है, उम्मीदवारों को इस तिथि से तक या इससे पहले ही अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
अब सवाल आता है इस इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? आइए इस खबर के जरिए हम सभी इस भर्ती की चयन प्रक्रिया से अवगत होते हैं।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया(Selection Process) तीन चरण शामिल हैं- चरण I, चरण II और चरण III। जो कैंडिडेट्स पहले चरण में सफलता हासिल करेंगे केवल वे ही दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे। दूसरे चरण में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले उम्मीदवारों तीसरे चरण में शामिल होंगे।
कुछ जरूरी तारीखें
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार कुछ जरूरी तारीखों की डिटेल देख सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 7 जनवरी 2025
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख: 27 जनवरी 2025
IAF Agniveervayu Recruitment: कैसे कर सकेंगे आवेदन?
नीचे बताए गए चरणो के जरिए उम्मीदवार IAF Agniveervayu भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को पहले रजिस्टर करना होगा।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन के लिए आगे बढ़ेंगे और आवेदन पत्र को भरेंगे।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पृष्ठ का एक प्रिंटआउट ले लें।