कोरबा : जिले के पसान वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बाघ का विचरण होने से इलाके में दहशत फैल गई है। पिछली रात बाघ ने एक ग्रामीण के घर तक दस्तक दी, जिससे ग्रामीण दिलीप लकड़ा की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। हालांकि, दिलीप लकड़ा ने सूझबूझ का परिचय दिया और बाघ को वापस लौटना पड़ा।
इस घटना के बाद वन कर्मियों ने सभी ग्राम वासियों को सूचित किया है कि एक बाघ का विचरण हो चुका है, इसलिए अनावश्यक जंगल की ओर न जाएं। बाघ का पहुंच मार्ग कोदवरिया, तुलसीठीहाई, (सेन्हा) टांगीयामार (लोकड़हा) बताया जा रहा है।
पसान के पास ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पहाड़पारा में पिछली रात बाघ की दस्तक का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण दिलीप लकड़ा के घर पर रात में बाघ ने दस्तक दी। उसके पंजे के निशान भी दिख रहे हैं। दिलीप लकड़ा ने आपबीती कैमरे के सामने बताया।
- Advertisement -
- Advertisement -