Saturday, August 2, 2025

देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-जयंती पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में प्रशासन द्वारा सुशासन जयंती

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । सुशासन दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री रहे स्मृति शेष अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म-जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 25 दिसंबर, 2024 की दोपहर 1.30 बजें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव जी के कर कमलों द्वारा चांपा नगर में स्थित विवेकानंद उद्यान में अटल परिसर का वर्चुअली शिलान्यास / भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं । नगर पालिका प्रशासन तथा देश के जन नायक की जयंती के अवसर पर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया हैं । शशिभूषण सोनी ने बताया कि भारत रत्न से नवाजे गए अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश में विकास, सुशासन और गरीबों के कल्याण की संकल्पनाओं को साकार किया था । उन्होंने अपने कार्यकाल में रक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में भारत की एक मजबूत पहचान वैश्विक क्षितिज पर स्थापित की थी। मां भारती के मस्तक को सदा ऊंचा रखने वाले युगपुरुष के योगदान को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।अटल बिहारी वाजपेयी की कर्तव्य निष्ठा, जन्म-जन्मांतर देश के प्रति समर्पण एवं भाजपा जैसे राष्ट्रीय पार्टी संगठन को सशक्त बनाने में उनकी अन्यन्य भूमिका लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, ऐसे व्यक्तित्व को कोटि-कोटि नमन।

बाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ राजनेता,कवि और सहदय पत्रकार थे – शशिभूषण सोनी ।

साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि देश के अमूल्य रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को प्रति वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । वे भारतवर्ष के दसवें प्रधानमंत्री थे और उनका कार्यकाल 1996 से 2004 तक था । बाजपेयी जी एक महान राजनेता , कवि और पत्रकार थे उनके नेतृत्व में भारत ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिनमें पोखरण में परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ जीत और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की शुरुआत शामिल हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -