Saturday, October 25, 2025

करतला अंतर्गत ग्राम तुमान में सरपंच सचिव द्वारा कोरोना कॉल में किया गया झोल मामला पहुंचा कोरबा जनदर्शन में जाने पूरा मामला

कोरोना काल के टेंट समान तो लगवाया गया था लेकिन पैसे नहीं दिया गया, लगभग 4 साल हो गया कल कल करके अभी तक कल नहीं हो पाया है जी हां आपको बता दे करतला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान का मामला निकल कर सामने आया है जिसमें टेंट हाउस संचालक के द्वारा कलेटोरेट कोरबा के जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा गया, जिसके माध्यम से बताया गया कि 2020 में कोराना कॉल में प्रवासी मजदूर के लिए ग्राम पंचायत तुमान सरपंच श्रीमति ललिता पैकरा और साचय नंद कुमार चौकसे के मौखिक मांग पर मैं 6 नग मेट, 30 सेट गद्दा, चादर, तकिया को दिए थे। जो कि 05 मई 2020 से 18 जून 2020 तक उपलब्ध कराया गया था, जिसका 61350/- (इक्सठ हजार तीन सौ पचास रूपए) किराया बनता है। जिसमें सरपंच सचिव से किराए के पैसे का मांग लगातार 2020 से आज तक किराए कि मांग किया जा रहा है, परंतु उनके द्वारा आज तक नहीं मिल पाया है,


टेंट संचालन करता ने बताया कि, मुझे किराये की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जब भी मांगता हूँ तो मेरे बातों को टालते हुए समय बढ़ाते रहते हैं, और जिस टाइम दिया रहता है, उस टाइम फोन उठाना बंद कर देता है, परंतु आज तक पैसा नहीं दिया है, जिससे में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा हूँ क्योंकि यहीं व्यवसाय मेरे जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -