कोरबा : राताखार बाईपास पर हादसे में युवक की मौत के बाद हुए हंगामे और चक्का जाम के चलते आज नगर निगम ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभावित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क पर ट्रकों की अवैध पार्किंग अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात विभाग ऐसे ट्रक चालकों पर सख्त कार्रवाई करेगा। हादसे के बाद यह कदम सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।