Monday, October 27, 2025

जिले के कोरबा– कटघोरा मार्ग में खुलेआम मांस की बिक्री होने से दर्री एनटीपीसी क्षेत्र के लोग खासा परेशान है।

कोरबा। मटन ,मछली की खुलेआम बिक्री कर रहे व्यवसायियों पर नगर निगम दर्री जोन के अधिकारियों का संरक्षण इस कदर है कि खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है। जिस वजह से मार्ग में आने जाने वालों और खास कर पशु प्रेमियों और शाकाहारी लोगों को इससे परेशानी होती ह

मुख्य सड़क के मांस बिक्री से रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होती है , वही दुकानदार अपनी दुकान सड़क तक निकालकर मांस बिक्री कर रहे है।

बेजा कब्जा कर अवैध रूप से संचालित हो रहे मांस दुकान

जेलगांव प्रेम नगर से लेकर एनटीपीसी मुख्य द्वार तक अवैध कब्जा कर कई तरह की दुकान खुल चुकी है।
वहीं मांस बिक्री करने वाले भी सड़क पर अपना कब्जा जमाते हुए धड़ल्ले से मास की बिक्री कर रहे हैं।

नगर निगम द्वारा बनाया गया है नॉनवेज मार्केट लेकिन व्यापारी नहीं जाते जगह पर

मास बिक्री या नॉनवेज मार्केट के लिए नगर निगम द्वारा लाखों की लागत से साप्ताहिक बाजार व प्रेम नगर में पृथक रूप से एक स्थान चिह्नांकित किया था, लेकिन निगम के उदासीन रवैया से मांस की बिक्री करने वाले बेखौफ अपनी दुकानों का संचालन कर रहे है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -