Friday, March 14, 2025

साल की पहली एकादशी के दिन करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Putrada Ekadashi 2025 : साल की पहली एकादशी पुत्रदा का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा. हिन्दू धर्म में यह दिन विशेष महत्व रखता है. यह दिन स्नान दान के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. अगर आप इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को अपनाते हैं, तो यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन, और मानसिक शांति ला सकता है. तो आइए जानें तुलसी एकादशी के दिन किए जाने वाले कुछ असरदार उपाय…

पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी उपाय कैसे करें – 

आपको बता दें कि श्रीहरि को देवी तुलसी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में पुत्रदा एकादशी के दिन देवी तुलसी से जुड़े उपाय करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

लाल चुनरी चढ़ाएं

इस दिन देवी तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाएं और पौधे के सामने देसी घी का दीया जलाएं. ऐसा करने से जातक के जीवन में आने वाली परेशानियां कम होती हैं. साथ ही इससे भगवान विष्णु और देवी तुलसी दोनों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

तुलसी के पौधे में कलेवा बांधे

एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में कलेवा बांधे. इससे आपकी आर्थिक परेशानियों से निजात मिल सकती है. इसके अलावा एकादशी के दिन आप तुलसी को कच्चा दूध अर्पित करें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.

तुलसी मंत्र जाप करें – 

इस दिन आप देवी तुलसी के पौधे की परिक्रमा करें और तुलसी के मंत्रों का जाप करें. यह भी आपके लिए लाभकारी होता है. एकादशी के दिन सुबह के समय तुलसी के पत्ते का सेवन करें. यह आपके शरीर को शुद्ध करता है और रोगों से मुक्त रखता है.

घर के मुख्य स्थानों की पूजा करें

इसके अलावा तुलसी के पत्तों से घर के मुख्य स्थानों, जैसे पूजा घर, रसोई, और शयनकक्ष की पूजा करें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है…

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -