Friday, March 14, 2025

श्रीमद्भागवत कथा का शुभांरभ गाजे-बाजे के साथ 11 जनवरी को पोथी यात्रा निकालकर की गईं

कोरबा । हिंदू धर्म में माघ मास अत्यंत पवित्र माना जाता हैं । इस माह कराएं जाने वाले धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य , दान-पुण्य और पवित्र नदियों का स्नान, धार्मिक कथाएं यथा श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा शिवमहापुराण तथा विभिन्न कथा शुभ माना जाता हैं । यह अत्यंत सुखदायक हैं कि जय सोनी परिवार के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा महापुराण महोत्स5 व का आयोजन दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक किया जा रहा हैं । इस ज्ञान यज्ञ सप्ताह के कथा व्यास पीठ पर छत्तीसगढ़ के प्रसुसिद्ध कथा वाचक तथा मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज के कृपापात्र शिष्य भारत-रत्न गौरव कृष्ण शास्त्री जी महाराज हैं ।

दिनांक 11 जनवरी 2025 को प्रातःकाल 3:00 बजें भव्य कलश यात्रा राम-जानकी मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा से निकाली गई जो कि मुख्य मार्ग पर स्थित जे के ज्वेलर्स परिसर में जाकर विसर्जित हुई । उसके बाद वेदी पूजन, कथा महात्म्य में गोकर्ण उपाख्यान की सरस ढंग से कथा महात्म्य सुनाई गई । दिनांक 11 जनवरी 2025 को नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र और शुकदेव आगमन की कथा महात्म्य गौरव कृष्ण शास्त्री जी ने सुनाई गई । दिनांक 13 जनवरी को कपिल देवहुति संवाद, धुव्र चरित्र , दिनांक 14 जनवरी को प्रह्लाद चरित्र, वामन अवतार, श्रीराम अवतार और कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा ।

दिनांक 15 जनवरी को श्रीकृष्ण बाल लीला,माखन चोरी, गिरीराज पूजा और छप्पन भोग लगाया जायेगा तथा दिनांक 16 जनवरी को महारास लीला, श्रीकृष्ण मथुरा गमन ,गोपी-उद्भव संवाद एवं रुक्मणी-श्रीकृष्ण विवाह की कथाएं , 17 जनवरी को सुदामा चरित्र ,नंद योगेश्वर संवाद, परीक्षित मोक्ष , फूलों की होली के कथा महात्म्य का विश्राम हो जायेगा । धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ में प्रतिदिन प्रातःकाल वेदी पूजन के साथ तुलसी पूजन परिक्रमा एवं महा आरती मधुर संगीत के साथ कराया जा रहा हैं ।

श्रोताओं को प्रतिदिन जीवंत झांकियों के दर्शन-पूजन का लाभ प्राप्त हो रहा हैं । यज्ञ के आयोजक अशोक कुमार स्वर्णकार, विजय कुमार सोनी, जय सोनी और अजय कुमार सोनी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आने की अपील की जा रही हैं ।
कथा महात्म्य के दुसरे दिन भागवताचार्य गोस्वामी महराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा दिव्य ग्रंथ हैं । इसके रसपान करने मात्र से सारे क्लेष दूर हो जाते हैं । कथा को शांत मन और तन्मयता से सुननी चाहिए । कथा श्रवण करने घनश्याम लाल सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, श्रीमति कमला देवी अग्रवाल,श्रीया अग्रवाल, शशिभूषण सोनी, ह्दयराम साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -